Basti : लालगंज पुलिस ने चलाया नए आपराधिक कानून व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

  • ग्रामीणों को नए कानूनों की जानकारी दी गई, साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए गए

Bankati, Basti : थाना लालगंज पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम मथौली, खोरिया और बनकटी में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कानून – भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — न्याय व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों से आम नागरिकों को न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया और सरल होगी।

इसी क्रम में साइबर टीम थाना लालगंज ने ग्रामीणों, बालक-बालिकाओं और अभिभावकों को ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए। टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in की जानकारी देते हुए सतर्कता को सबसे बड़ा बचाव बताया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में जागरूक रहना ही सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे न सिर्फ खुद सतर्क रहें बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें