
Rudhauli, Basti : बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल अठदमा में काम करते समय एक मजदूर गिर गया। जिससे उसको काफी चोट लग गयी। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना थाने पर दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाई करने के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जनपद के शारदा नगर थाना अंतर्गत बेल खुर्द गाँव निवासी 29 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र रघुनाथ गौतम काफी समय से रुधौली थाना क्षेत्र में स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल अठदमा में मजदूर के रूप में कार्य करता था। बुद्धवार को भी वह कार्य कर रहा था किन्तु कार्य करते समय वह अचानक गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे तत्काल सीएचसी लाया गया। जहाँ पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
साथ में काम कर रहे उसके चचेरे भाई जगजीवन के द्वारा एक लिखित तहरीर थाने पर दी गयी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दिया गया है।