Basti : कुर्मी महासभा ने हत्या और उत्पीड़न मामलों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Basti : मंगलवार को भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ज्ञापन सौंपने के बाद महासभा जिलाध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि प्रदेश के फतेहपुर में केशपाल पटेल और जौनपुर में सागर पटेल की जघन्य हत्या से समाज में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए। बताया गया कि फतेहपुर जनपद के अजरौली पल्लावा गांव, थाना धाता में 70 वर्षीय किसान केशपाल पटेल की दबंगों ने 26 अगस्त 2025 को सोते समय हत्या कर दी। इसी प्रकार, जौनपुर जनपद के निकामीद्दीनपुर, थाना मुंगरा बादशाहपुर में एमबीबीएस छात्र सागर पटेल ने विभागीय उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली।

प्रदेश के अनेक जनपदों में कुर्मी समाज के लोगों की हत्या और उत्पीड़न की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष मस्तराम वर्मा आदि ने मांग की कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कृष्ण चंद्र चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, बद्री प्रसाद चौधरी, घनश्याम चौधरी, मायाराम चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, अरविंद कुमार चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, विद्यासागर चौधरी, डॉ. श्याम नारायण चौधरी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें