
Rudhauli, Basti : गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के जिला अध्यक्ष कुंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लिमिटेड, यूनिट हेड को एक ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है।
किसान नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से गन्ना भुगतान, तौल में पारदर्शिता, पर्ची व्यवस्था सहित अन्य लंबित मांगो को शीघ्र समाधान करने की मांग की है। किसान नेताओं ने यूनिट हेड को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौपने वालों में भारतीय किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी कन्हैया यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अभय शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव महेंद्र यादव, भूमिधर गुप्ता, अभिषेक यादव, शत्रुघ्न, राम करन, सूरज यादव, मीरा सिंह व किरण देवी समेत बड़ी संख्या में किसान नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल यूनिट हेड शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि किसान नेताओं को आश्वस्त किया गया है कि 15 दिनों के भीतर उनकी समस्त समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।










