बस्ती।ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबौलिया के परिसर मे मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी/ अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा विकास खंड में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन तेजी से बढ़ रहा है 107 विद्यालयों में नव विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज चल रही हैं वहीं पांच विद्यालयों में एलईडी लग चुकी हैं कायाकल्प के तहत विद्यालयों की स्थिति बदल रही है वहीं विधायक अजय सिंह ने कहा पिछली सरकारों में योजनाएं बनाई जाती थी लेकिन वह धरातल पर पहुंच ही नहीं पाती थी वहीं भाजपा सरकार में शिक्षा को लेकर कई योजनाएं लागू की गई जिस धरातल पर उतरर रही है विकसित भारत बनाने के लिए हम सभी को अभी अथक प्रयास करने होंगे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो रास्ता है वह शिक्षा ही है भारत तभी विकसित हो सकता है जब यहां के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के भी बच्चे शिक्षित होंगे। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा यह जोड़ी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों अगर मिलकर काम करें तो गरीब के बच्चे भी शिक्षित होंगे उन्होंने साक्षर और शिक्षित होने में भी अंतर बताया ।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह,उमेश सिंह, अनिल सिंह, घनश्याम पांडे, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अनिल ठाकरे, महेश कुमार सहित ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधानाध्यापक एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।