
Bankati, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र के देईसाड़ बाजार में सोमवार की सुबह अचानक लगी आग ने कबाड़ की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें आसपास के मकानों तक पहुंचीं, जिससे दीवारों में दरारें पड़ गईं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस टीम और दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचे। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
दुकान के स्वामी सतेंद्र मधेशिया उर्फ बिक्की पुत्र मेवालाल, निवासी हरिहरपुर (जनपद संतकबीरनगर) ने बताया कि हादसे में करीब पाँच से सात लाख रुपये मूल्य का सामान जल गया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










