
Harraiya, Basti : थाना हरैया, छावनी, परसरामपुर पुलिस, स्वाट टीम व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय गो-तस्कर अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक अदद डी0सी0एम0 मय छः अदद गोवंश पशुओं को किया गया बरामद कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गो तस्कर के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपद के दो दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना हरैया पर सूचना प्राप्त हुआ कि गोवंश पशु लदा हुआ एक डी0सी0एम0 अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा है, जिस पर नाकाबंदी योजना के तहत थाना हरैया पुलिस, छावनी परसरामपुर पुलिस, स्वाट टीम व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में छावनी टोल प्लाजा व महूघाट के मध्य एक डी0सी0एम0 चालक को रोक कर गाड़ी को चेक करवाने व उसमें लदे पशुओं के संबंध में पूछताछ की जाने लगी ।इसी बीच डी0सी0एम0 चालक मौके से गाड़ी को छोड़कर भागने के प्रयास करते हुए दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़े जाने से बचने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिसई गांव के पास पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम पता सुभान अली उर्फ़ पापू पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिजरपीर थाना अजीमनगर जनपद रामपुर बताया। जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर ,दो अदद खोखा कारतूस एक अदद डी0सी0एम0 मय 06 अदद गोवंश पशुओं को बरामद कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया से प्राथमिक उपचार करवाने के उपरांत सदर अस्पताल बस्ती भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ प्रदेश के रामपुर मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह ,थानाध्यक्ष परसरामपुर भानुप्रताप सिंह ,
थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ,प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम विकास यादव , प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार उ0नि0 रूदल बहादुर सिंह थाना, उ0नि0 शशि शेखर सिंह छाना छावनी, उ0नि0 चन्दन प्रसाद, हे0का0 इरशाद खां, हे0का0 अभय उपाध्याय, का0 चन्दन भारती हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 अवनीश सिंह, हे0का0 रमेश कुमार, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह शामिल रहे।











