
Saltoa, Basti : वाल्टरगंज के थानाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी द्वारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर, बहेरिया, माणिकचंद सहित अनेक गांवों में जाकर चौपाल लगाकर ड्रोन के सम्बंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है कि कुछ थाना क्षेत्र में लोग रात में चोर की आशंका एवं ड्रोन की अफवाह पर जाग रहे हैं लाठी डंडा लेकर गांव में घूम रहे है थाना क्षेत्र के पुरैना पांडे गांव में ड्रोन की सूचना प्राप्त हुई थी वहां जाकर देखा गया कि खिलौना रुपी ड्रोन को गांव के लोग लाठी से खेत में पीट रहे थे तो पब्लिक को समझा कर यह लाया गया है और अफवाह फैलाने के आरोप में थाना वाल्टरगंज पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। आम जन से अपील किया जा रहा है कि ऐसे अफवाह से बचें, किसी भी संदिग्ध को देखकर मारे पीटे नहीं, तत्काल पुलिस को सूचना दे।