
Basti : वन विभाग में तैनाती को लेकर बड़ा खेल किया जा रहा है। विभाग के मालियों और डिप्टी रेंजरों को अतिरिक्त और चार्ज दिया गया।जिसके चलते विभाग में लूट मची हुई है विभाग के उच्च अधिकारी सब कुछ जानकर अनजान बने हुए है।
जानकारी के अनुसार बस्ती वन प्रभाग में 4 फारेस्ट गार्ड को अटैच किया गया जबकि और डिप्टी रेंजर को कई बीट का चार्ज दिया गया है।यह खेल महकमे में काफी दिनों से चल रहा है।जिससे माली और डिप्टी रेंजर कई बीट का चार्ज लेकर सरकारी बजट की बंदरबांट कर रहे है।
सूत्रों की मॉने तो बीट देख रहे मॉली, डिप्टी रेंजर हरे पेड़ो की कटान,आरा मशीनों का संचालन और पौधरोपण में जमकर गोलमाल कर रहे है।यह खेल जिले के हर रेंज में चल रहा है। विभाग के कुछ रसूखदार अधिकारी काफी दिनों से एक ही हल्के में 18 सालो से एक ही बीट पर जमे हुए है।










