
फोटो-टूटी सड़क
बस्ती। सरकार के गडढा मुक्त सड़क के फरमान को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं।आलम यह है कि सरकार के दावे पर ठेकेदारो की मनमानी भारी पड़ रही है। सड़कें बनाने के कुछ ही दिनों में टूटकर गडढों में तब्दील हो जा रहीं हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत छतौना गांव में शेर बहादुर सिंह के घर से बंधा होते हुए संदलपुर गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क जो कि एक वर्ष पूर्व बनाई गई है और सड़क टूटकर गडढों में तब्दील हो गयी है। जिस पर चलना लोगों के लिए मुश्किलों का सामना करना है।
जबकि इसी सड़क से क्षेत्र के तमाम गावों के लोगों का आना जाना रहता है। गांव के लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई लेकिन ठेकेदार द्वारा मानक के अनरूप कार्य न कराए जाने के कारण सड़क टूटकर गडढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने शासन/प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।