
सल्टौआ, बस्ती : वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली बाबू गांव में एक घर पर चढ़कर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों ने तत्काल थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते मंगलवार को भी न तो घायलों का मेडिकल कराया गया और न ही मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना में भरौली बाबू निवासी बुजुर्ग रामकृत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के दिलीप, बबलू, सोमई सहित आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर घर पर चढ़ आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि उन्होंने भाई की पत्नी संगीता को मारना-पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे चंद्रेश, बाबूराम और चंदर को भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं।
घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने केवल प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने भर्ती करने से इनकार करते हुए कहा कि पहले पुलिस लेकर आओ। मंगलवार को दिनभर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घायलों का कहना है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण विपक्षी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।