
Makhoda Dham Basti : परशुरामपुर विकासखंड क्षेत्र के सिकन्दरपुर में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ धूमधाम से किया गया।इससे पूर्व भगवान गणेश का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। तथा कयी स्थानों पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात डीजे तथा गाजे बाजे के साथ विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भक्ति गीतों पर नवजवान थिरकते नजर आए ।
इस मौके पर आयोजक मण्डल के रंजीत सैनी, पूर्व बीडीसी मनोज गुप्ता, लव कुश मोदनवाल, मुलायम गुप्ता, सोनू गुप्ता, संदिप जैसावल, सहित गांव की तमाम लोग एवं प्रशासन की मौजूदगी में हैदराबाद के रास्ते अयोध्या मे सरयू नदी मे बिसर्जन के लिए ले जायी गयी। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज रमेश कुमार साहनी ने बताया कि चौरी सिकंदरपुर सहित नव स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थीं । जिन्हें वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अयोध्या धाम सरयू नदी मे विसर्जित कर दिया जाएगा।