Basti : अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Basti : जनपद में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलवारी, थाना नगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मांझा खुर्द स्थित श्मशान घाट के पीछे निर्जन स्थान पर चल रही अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर देर रात लगभग दो बजे की गई कार्रवाई में अभियुक्त ताज मोहम्मद, निवासी इलफातगंज, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अंबेडकरनगर, को मौके से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोर और 315 बोर के कई अवैध देशी तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस तथा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पुलिस से बचने के लिए सुनसान स्थानों पर रात के समय तमंचा और कारतूस बनाकर चोरी-छिपे बेचता था। अभियुक्त के खिलाफ थाना कलवारी में आयुध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध असलहा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें