बस्ती : एक करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

बस्ती : परशुरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रात्रि चेकिंग के दौरान 1.010 ग्राम नाजायज मार्फीन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार: परशुरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रात्रि चेकिंग के दौरान 1.010 ग्राम नाजायज मार्फीन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना परशुरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम ने रविवार रात ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर के पास मुखबीर की सूचना पर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली। कार की सीट के नीचे प्लास्टिक की पन्नी में छुपाया गया अवैध मादक पदार्थ मिला। पुलिस के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है।


पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम रामअधार यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परशुरामपुर बताया, जबकि महिला ने अपना नाम गुडिया पत्नी रामअधार निवासी अरजानीपुर थाना परशुरामपुर बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं।


बरामदगी के आधार पर परशुरामपुर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 249/25 धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल