Basti : शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग

Basti, हर्रैया: मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदावल चौराहे पर एसबीआई बैंक के सामने एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके चलते दुकान में रखा लकड़ी का सामान धू-धू कर जलकर राख में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रिधौरा गांव निवासी अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र मुख्तार अहमद भदावल चौराहे के दक्षिण ओर एक किराए के मकान में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। रविवार को दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे लकड़ी का सामान धू-धू कर जलने लगा। आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। जिसके तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।

जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। साथ ही आसपास की अन्य दुकानों और मकानों को जलने से बचा लिया गया।

आग लगने के कारण कुछ समय के लिए हाईवे का यातायात भी प्रभावित रहा। पीड़ित ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें