
- एकल खिड़की होने से ठण्ड में ठिठुरती जनता
Rudhauli, Basti : विद्युत उप केन्द्र रुधौली से जुड़े उपभोक्ता दिसम्बर महीने में दी जाने वाली बिजली छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में उप केन्द्र पर आये। कड़कड़ाती ठण्ड में सबेरे से लाइनों में लगे महिला और पुरुषों को काफ़ी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। एकल खिड़की होने के कारण महिलाओं और पुरुषों की लम्बी लाइन लगी हुई है। कई महिला ने बताया कि बकाया बिजली बिलों पर कितनी छूट सरकार से मिलनी है इसे बताने वाला कोई नही है। ऐसे एक मुस्त समधान योजना का लाभ कैसे मिलेगा। कुछ महिलाओं का कहना है कि कई दिनों से दौड़ कर आती है लेकिन उनको कोई बताने वाला नही है। भीड़ काफी होने की वजह से वापस जाना पड़ता है। विभाग के कर्मी जो साइड पर काम करते है उनसे भी मुलाक़ात नही हो पाती। कई लोगों ने कहा कि यदि एक खिड़की पैसा जमा करने के लिए बढ़ा दी जाती तो निश्चित रूप से रुधौली की जनता को ठण्ड के इस मौसम में इसका लाभ मिल जाता।
गौर तलब है कि सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए एक मुस्त समाधान योजना लागू किया है। योजना के अनुसार दिसम्बर महीने में सबसे अधिक छूट का प्रावधान किया गया है। उपभोक्ताओं को दिसम्बर महीने में 100% ब्याज छूट के साथ 25% मूलधन में भी छूट देने की सुबिधा दी है। दिसम्बर माह में केवल तीन दिन बचे है, इसी को देखते हुए उपभोक्ता केन्द्रो पर छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। लेकिन उनकी समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार ध्यान देने के बजाय बेरुखी से बात कर टरकाने पर तुले है। शायद यहाँ के जिम्मेदार यह नही चाहते कि जनता को सरकार की योजना का लाभ मिले और सरकारी कोष में धन का इजाफा हो सके।
इस सन्दर्भ में अधिशाषी अभियन्ता अरुण सिंह के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीब नही किया जिससे उनका दृष्टिकोण नही जाना जा सका। किन्तु एसडीओ रुधौली वीपी सिंह से बात की गयी तो उनका कहना था कि हमारे पास स्टॉफ नही है तो कहाँ से अन्य खिड़की को बढ़ाया जाय। जो है उसी से काम चलाया जा रहा है। फिर भी कोशिश की जा रही है कि लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।












