Basti : लालगंज में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद, स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक गिरफ्तार

Bankati, Basti : त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लालगंज पुलिस और स्वाट टीम बस्ती ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध पटाखों के बड़े जखीरे का खुलासा किया है। मंगलवार को देईसाड़ बाजार क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मकान व दुकान से लगभग 700 किलो अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है।

मौके से अकील अहमद (50 वर्ष) पुत्र खलील अहमद निवासी देईसाड़ बाजार, थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर-दुकान में छापा मारा, जहां 17 प्लास्टिक के बोरे भरे मिले जिनमें विभिन्न प्रकार के पटाखे जैसे रॉकेट बम, फुलझड़ी, चकरी, रोल कैप्स, फ्लावर पार्ट्स, तुर्की बम, रंगीला रेड और अन्य ब्रांडेड पटाखे शामिल थे। इस संबंध में थाना लालगंज में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने किया, जबकि टीम में उपनिरीक्षक मोहनलाल चौधरी, हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्रा, रमेश यादव, पवन तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए आगामी पर्वों को देखते हुए अवैध पटाखों पर निगरानी और सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें