
रुधौली, बस्ती: नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बे के बुद्धी बाजार के पास होमगार्ड 48 वर्षीय दिलीप कुमार बाल्मीकि पुत्र सीताराम ने घर के कमरे में छत की कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक बस्ती जनपद मुख्यालय पर यातायात विभाग में ड्यूटी कर रहा था। कहा जाता है कि मृतक शराब पीने का आदी था, जिसको लेकर आए दिन परिवार में कलह होता था। उसकी पत्नी ने घर खर्च के लिए कुछ पैसे मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर परिवार में कहा-सुनी हुई, ऐसा बताया जाता है। नाराज होमगार्ड ने छत की कुंडी से लटककर मौत को गले लगा लिया।
परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं फील्ड यूनिट को बुलाया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य अपराध जनित वस्तु बरामद नहीं हुई, जो मृतक के आत्महत्या करने की पुष्टि करता है।
मृतक के तीन बच्चे हैं एक बेटा तथा दो बेटियां, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। होमगार्ड की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश











