Basti : तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराई, युवक घायल

Bhanpur, Basti : गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी के अमित रेस्टोरेंट के सामने बीती रात 12 बजे बस्ती से आ रहे 17 वर्षीय शिवम यादव पुत्र अशोक यादव, सुकरौली निवासी, वाल्टरगंज-गौर मार्ग के आमा चौराहे पर पहुंचे। मोड़ पर गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह गाड़ी को मोड़ नहीं पाए और सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गए, जिससे वह घायल हो गए।

ग्रामीणों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को तुरंत बस्ती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें