
- बेरहमी के चाकू से गोद कर की गयी थी हत्या
Rudhauli, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद वार्ड के लक्ष्मी देवी इन्टर कॉलेज के पीछे खेत में मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो चुकी है। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 30 वर्षीय प्रीती मौर्या के रूप में हुई। पुलिस उसके घर सूचना भेजा तो उसकी सासु और पति आये और लाश की पहचान किया। मृतका प्रीती मौर्या पत्नी बाबूलाल सिद्धार्थ नगर जनपद के कोतवाली बांसी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड के मोहल्ला गँगुली की निवासी है ।
मृतका के पति बाबूलाल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रीती बुधवार को तीन बजे के बाद घर पर बिना बताये अपने दो साल के बच्चे को लेकर निकली थी। महिला कब और किसके साथ रुधौली पहुंची इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। रात में जब वह काम करके लौटा तो वह घर पर नहीं मिली। उसका कहना है कि उसको यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी अब हमेशा के लिए उसे छोड़ जायेगी। उसका पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस की तफ्तीश के अनुसार मृतका के पेट, गर्दन और चेहरे पर कई चाकू के निशान पाए गये है, हालांकि मौके से चाकू बरामद नहीं हो सका है। अलबत्ता लाश के पास शराब और पानी की बोतलें जरूर मिली है। इससे यह आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि उसके साथ दरिंदगी के साथ बलात्कार भी किया गया होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पंहुचा जा सकता है।
महिला का बाँसी से रुधौली अकेले आना भी कई सवाल खड़ा करता है। पुलिस भी इस हत्या को प्रेम प्रसंग के मामले जोड़ कर देख रही है।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त ने पत्रकारों को बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ होगा। रात में दस बजे लावारिश हालत में मिले मृतका के दो वर्षीय बेटे के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसके पिता को सौंपा गया है।










