
बस्ती: यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी थाना बस्ती पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन बस्ती के प्लेटफार्म नंबर 03 से मंगलवार की रात 8:40 बजे 20 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद सिंह, निवासी मधुआ खगड़िया, थाना मुफस्सिल खगड़िया, जनपद खगड़िया बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक बड़े झोले में 256 टेट्रा पैक ऑफिसर्स च्वॉइस व 60 टेट्रा पैक आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब, कुल लगभग 57 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ–बरौनी मेल ट्रेन में कोच अटेंडेंट है। वह उत्तर प्रदेश से ट्रेनों के माध्यम से शराब खरीदकर लगभग दोगुने दाम पर बिहार राज्य में बेचता है। वह ट्रेन के एसी कोच की छत में शराब छुपाकर बिहार राज्य तक ले जाता है।
मंगलवार को भी वह अवैध रूप से शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में था कि जीआरपी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अभियुक्त के गिरफ्तार होने से निश्चित रूप से शराब की तस्करी जैसे अपराधों में कमी आएगी।
पकड़े गए अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहित वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजेश वर्मा, जयप्रकाश कनौजिया, रामशरण, कॉन्स्टेबल विजय यादव, अरविन्द यादव, शैलेश प्रताप सिंह, रमेश कुमार यादव तथा आरपीएफ बस्ती शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली