
Basti : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। संगठन के बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में पहुंचे पत्रकारों ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात की।
जिलाधिकारी ने मांग पत्र को गंभीरता से पढ़ा और कहा कि उनके स्तर से तत्काल इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। जो भी समस्याएं जिलाधिकारी के स्तर से निस्तारित हो सकती हैं उसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मांग पत्र में संगठन ने राज्य मुख्यालय पर शासन की ओर से अन्य संगठनों की तरह कार्यालय के लिए भवन आवंटित करने की मांग की है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए। जिससे कि उनके परिवार के लोग भी कैशलेस इलाज करवा सके।
इस योजना में केवल अखबारों में कार्य कर रहे संवाददाताओं को ही शामिल किया जाए। जिनकी सूची जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए। साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इसकी सूची भी जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से तैयार की जाए। पत्र में अभी कहा गया कि ग्रामीण पत्रकारों के ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जाए और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज हो। जिससे कि पत्रकारों का अनावश्यक उत्पीड़न न हो सके।
राज्य एवं जिला स्तर पर स्थाई समिति की बात तहसील स्तर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठक कराई जाए। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संबंधित सभी तहसील अध्यक्ष अनिवार्य रूप से इसमें शामिल हो। प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में जान गंवाने वाले ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा की तरह तत्काल पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। जिससे कि पीड़ित परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराई जाए।
इसके लिए जिला स्तर पर स्थाई समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाए तथा चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराया जाए। जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान महामंत्री अनिल कुमार पांडेय, तहसील अध्यक्ष हरैया राजेश सिंह विसेन, शक्ति शरण उपाध्यक्ष, पवन वर्मा, पारस मौर्य, जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश कुमार दुबे, सुनील कुमार बरनवाल, राम रतन पटेल, सिद्धार्थ चौहान, विजय पांडेय, सूर्यनारायण उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष सदर डॉ अजीतमणि त्रिपाठी, विधि सलाहकार कुलदीप सिंह, सुनील उपाध्याय, अरुण कुमार, जय शंकर पांडेय, बृजेश कुमार, दिनेश पटेल, प्रमोद कुमार पाल, उमेश पाल, अफजाल अहमद, मोहम्मद शकील, सत्यदेव शुक्ल, केडी मिश्र, राजाराम, संजय उपाध्याय, बेचूलाल अग्रहरि, अरुण कुमार, सत्य प्रकाश बरनवाल, मोहम्मद जाहिद, शंकर यादव, योगेश्वर त्यागी, सत्यराम, विनोद कुमार, रमाकांत, शमशेर बहादुर सिंह, गुंजेश्वरी सिंह, वीरेंद्र कुमार लाल, राजेंद्र कुमार, तहसील अध्यक्ष रुधौली अरुण कुमार मिश्र, राजन चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ एसके सिंह, श्याम नारायण तिवारी, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, प्रशांत कुमार पांडेय, जिला संगठन मंत्री परशुराम वर्मा, ज्ञान प्रकाश दुबे, राम जनक, बृज किशोर यादव, जिला मंत्री पंकज त्रिपाठी, राम ललित यादव, आलोक कुमार, मोहित गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, आनंद शुक्ल, राजबहादुर सिंह, अजय कुमार पांडेय, मोहम्मद असलम शादा, मोहम्मद इदरीश सिद्दीकी, आदित्य सिंह, अभिषेक सिंह, विष्णु कुमार शुक्ल, पीके सिंह, मनोज सिंह, रूबल कमलापुरी आदि मौजूद रहे।