बस्ती : मनरेगा कार्यों में अनियमितता कर लूटा जा रहा सरकारी धन, फर्जी हाजिरी और गलत फोटो अपलोड करने का आरोप

कुदरहा, बस्ती। ग्राम पंचायत पिपरपाती ऐहतमाली में मनरेगा कार्यों में अनियमितता और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पंचायत की महिला मेट पिंकी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो और फोटो चर्चा का विषय बने हुए हैं। आरोप है कि वह मिट्टी कार्य के मस्टर रोल पर खड़ंजा निर्माण का फोटो अपलोड कर रही है, जिससे कार्य की वास्तविकता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि महिला मेट पिंकी, ग्राम प्रधान ज्ञानऐश्वर कुमार की सह पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। मामले में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक (जेई) और बीडीओ की निष्क्रियता भी कटघरे में है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कमीशनखोरी और लापरवाही के कारण आंखें मूंदे हुए हैं।

पंचायत में विकास कार्यों में हो रहे बड़े पैमाने पर लूट-खसोट को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। तेजतर्रार डीएम कृत्तिका ज्योत्सना और सीडीओ के सख्त निर्देशों के बावजूद पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल जारी रहने से प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कुदरहा ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायतों में फर्जी मनरेगा कार्यों को रोक पाना बीडीओ कुदरहा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। मिट्टी कार्य में खड़ंजा कार्य की तस्वीरें अपलोड होने का मामला अब गंभीर जांच की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़े : बिहार में बड़ी जीत के बाद जेपी नड्डा के घर डिनर मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- ‘कोई नेता ये न समझे कि जीत उनकी वजह से मिली…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें