Basti : मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

  • नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन

Harraiya, Basti : नगर पंचायत हर्रैया अंतर्गत एच.एम.ए. इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सम्मान, नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन के परिप्रेक्ष्य में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें सुरक्षा के गुर सिखाए गए तथा सुरक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने मौजूद बालिकाओं को मिशन शक्ति से संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 1076, 1930, 108 और 181 के बारे में विधिवत जानकारी दी। साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी समझाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा खुशी तिवारी ने जोरदार भाषण दिया और अपनी सहपाठी छात्राओं को जागरूक किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, समाजसेवी चंद्रमणि पांडे, सुदामा पांडे, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें