
थानाध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन बालिका
Chhaavanee, Basti : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति फेस -5.0 के तहत महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में व0उ0नि0 सत्येंद्र यादव, उ0 नि0 राम कुमार यादव म0का0 प्रभा पांडेय, म0का0 मनोरमा शर्मा द्वारा भगवती प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज केनौना में उपस्थित होकर शिक्षिकाओ एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। तथा उच्च अधिकारी गण द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित दिए गए आदेश व निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया । इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय डुहवा मिश्र कि बालिकाओं को थाना पर बुलाया गया ।
अनामिका पुत्री भगवानदीन निवासी कौवाडांड को थानाध्यक्ष तथा प्रिया पुत्री प्रदीप कुमार निवासी चौकड़ी को वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया। सभी को शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर साइबर क्राइम होने पर साइबर हेल्प नंबर 1930 महिला संबंधी अपराध होने पर 1090 व 181 1076, 112,एंबुलेंस सेवा 102 व 108 चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई ।










