
सल्टोआ बस्ती। वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के सुरतगढ़ मे दोपहर एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई। गांव के रामबली मौर्य की 22 वर्षीय बेटी अचानक दोपहर एक बजे बजे घर से शौच के लिए निकली लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई उसकी खोजबीन शुरू किया, युवती घर से दक्षिण दिशा में स्थित सागवन के बगीचे के पास हाथ-पैर बंधी, बेहोश हालत में मिली।
परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112पुलिस को दिया , पड़ोसी रामनरेश मौर्य की मदद से युवती को बेहोशी की हालत में सरकारी एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ पहुँचाया गया। जहां पर इलाज के बाद उसे होश आया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ किया, तथा इलाज के चिकित्सक की सलाह के बाद उसे पुलिस ने सरकारी वाहन से घर पहुंचाया,चिकित्सक का कहना है कि युवती पूरी तरह सुरक्षित है फिलहाल उसे महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, लेकिन परिजन उसे इलाज के बाद घर लेकर चले गए। उपचार के बाद होश आने पर पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए गई थी तभी पीछे से खरखराने की आवाज आई किसी ने पीछे से आकर कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आगे क्या हुआ, उसे याद नहीं है। काफी देर से वापस घर ना लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए झाड़ियों की तरफ पहुंचे तथा युवती को बेहोश स्थिति में हाथ पैर बधा हुआ पाया। यह घटना आग की तरह से पूरे गांव में फैल गई,आसपास के अनेक लोगों की भीड़ जुट गई, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी मय हमराह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया, थोड़ी देर बाद सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचे और पीड़िता एवं उसके माता पिता से जानकारी लिया,
पीड़िता के पिता ने सीओ सिटी को तहरीर देकर बताया है कि उसके बेटी बेहोश स्थिति में झाड़ियों में मिली है और उसके हाथ पैर बधा हुआ था,उसके गले की सोने की चैन, नाक की कील,पायल,कान की वाली गायब है , तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता का इलाज परिजनों द्वारा कराया गया वह स्वस्थ्य है उसे पुलिस की देखरेख में घर भेजवाया गया है ,घटना स्थल का निरीक्षण किया गया मामले में तहरीर मिली है जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।