
Cantonment, Basti : विक्रमजोत विकास खंड क्षेत्र के अकला गांव के ग्रामीण उस समय दहशत में आ गए जब उन्होंने गांव के काली माता मंदिर के पास बाग में एक विशालकाय अजगर देखा। यह अजगर बड़े जानवर को अपना शिकार बना चुका था, जिसके चलते उसका शरीर काफी मोटा हो गया था।
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रात होने के कारण अजगर को पकड़ नहीं पाई। रविवार को गांव में पहुंचकर वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। थोड़ी देर में अजगर को पकड़कर अपने साथ ले जाया गया।
पकड़े गए अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।














