
Sonha, Basti : जिले के सोनहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार के अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरीरियो से कहा कि क्षेत्र वासियों को जागरूक करे कि गलतफहमी में न रहे और ड्रोन कैमरा से भयभीत न हो गांव गांव जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करानें का काम करें। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में सहयोग करें।
सोनहा पुलिस चोरी रोकने में पूरी मुस्तैदी से सभी हल्कों में चौपाल के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि लोग भयभीत न रहे। पुलिस आम जनता के सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी से लगी है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि आगामी दूर्गा पूजा त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में अमन-चैन कायम बनानें में आम जनता पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सोनहा थाना क्षेत्र में दूर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों की एक बैठक करके बताया गया है कि कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करें और सौहार्द पूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे में त्योहार मनाएं। सोनहा थाना क्षेत्र में सोनहा पुलिस चोरी अफवाह व डोन कैमरा अफवाह में आम जनता से अपील करते हुए सहयोग मांगी है।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि चोरी की अफवाह व डोन की अफवाह पर विशेष ध्यान देना जरूरी है जिससे निर्दोष आदमी को मारपीट कर लोग कानून व्यवस्था का माहौल न बिगाड़े। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार पाण्डेय, एसआई रविन्द्र नाथ शुक्ला, जय प्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, सनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।