बस्ती। नायब तहसीलदार कमलेंदु सिंह, थानाध्यक्ष चंद्र कांत पान्डेय , के नेतृत्व मे सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की 1.5, सेक्शन प्लाटून वा पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो वा गांवो,कस्बो मे पंहुच कर लोगो से संवाद स्थापित किया गया।
लोगो से निष्पक्ष और निर्भीक होकर लोकसभा चुनाव मे शामिल होने की अपील किया पुलिस वा सीआईएसएफ के जवानो ने डिंगरापुर, डेईडीहा, चिलमा बाजार, सैनिया, उमरिया, बैरागल,सहित अन्य गांवो वा कस्बो मे फ्लैग मार्च किया इस दौरान पुलिस और सीआईएसएफ के जवानो ने आम जन से संवाद स्थापित कर बेहतर कानून व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया वा भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की ।