Basti : बिजली समस्या सुधारने को लेकर भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री से किया आग्रह

Rudhauli, Basti : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व रुधौली मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी ने कस्बे में लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में बार-बार आ रही खराबी को लेकर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से टाउन की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने का आग्रह किया है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बिजली समस्या के समाधान की जानकारी दी है।

यहाँ बता दें कि रुधौली नगर पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 6 महीनों से मुख्य ट्रांसफार्मर के बार-बार खराब होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी काफी परेशान हैं। कस्बे में लगे 5 एमवीए के मुख्य ट्रांसफार्मर में लगातार खराबी आती है, जिससे केवल 10-12 घंटे ही बिजली मिल पाती है। वह भी ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जोड़कर सप्लाई दी जाती है, जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है और ग्रामीण फीडर पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

नगर पंचायत के बिजली उपभोक्ता लंबे समय से मुख्य ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मी केवल मरम्मत कर अपना पल्ला झाड़ते रहे हैं। कहा जाता है कि 6 माह में ट्रांसफार्मर पाँच बार खराब हो चुका है, जिससे बिजली का संकट खड़ा हो जाता है।

विजय तिवारी ने बताया कि एक बार फिर ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसके कारण कस्बे के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र का समय है, बिजली नहीं रहेगी तो लोग देवी दर्शन कैसे करेंगे।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें