बस्ती : किसानों की सुविधा हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने की खाद वितरण प्रणाली में सुधार की पहल

बस्ती : किसानों को खाद वितरण में हो रही दिक्कतों को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र की अगुवाई में सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रविश गुप्ता से मुलाकात की और खाद वितरण व्यवस्था को सुचारु एवं सुलभ बनाने के सुझाव दिए।

जिलाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में अधिकांश यूरिया खाद का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। किंतु, ज्यादातर समितियों के सचिवों के पास एक से अधिक समितियों का अतिरिक्त चार्ज होने के कारण नियमित वितरण प्रभावित हो रहा है, जिससे किसानों को असुविधा उठानी पड़ रही है।

इस पर जिलाध्यक्ष ने मांग की कि जिन समितियों पर स्थायी सचिव उपलब्ध नहीं हैं, वहां वैकल्पिक रूप से कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल या ग्राम पंचायत सचिव को प्रभारी नियुक्त किया जाए। इससे वितरण की समस्या समाप्त होगी और किसानों को समय पर खाद मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने इस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

बताते चलें कि इससे पूर्व 24 अगस्त की शाम जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से खाद वितरण समितियों की सूची जारी कर प्रत्येक समिति पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई थी। इन कार्यकर्ताओं ने दिनभर किसानों के साथ रहकर खाद वितरण कार्य को पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग दिया।

जारी सूचना के अनुसार भाजपा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वितरण कार्य समाप्त होने तक वे किसानों के बीच मौजूद रहकर हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, जिला स्तरीय पदाधिकारी भी संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करते रहे।

इस अवसर पर चंद्र मणि पांडेय, अमृत कुमार वर्मा, अमित शुक्ल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें