
Rudhauli, Basti : नगर पंचायत क्षेत्र के बीआरसी एकेडमी में प्रभारी अग्निशमक रुधौली अरविन्द सिंह राणा अपने दल के साथ पहुँच कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया और आग पर कैसे नियंत्रण पाया जाय उसका तरीका सिखाया। अरविन्द सिंह ने विद्यालय के बच्चों को रसोई गैस के सिलिंडर में आग लगाकर सावधानी पूर्वक बुझाने का गुर सिखाया। इसका अभ्यास काफी बच्चों ने किया और जागरूक हुए।
उन्होंने बच्चों को आग के कारणों, आग से होने वाले नुकसान और आग बुझाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। बच्चों को आग बुझाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी।
बच्चों ने आग बुझाने के तरीकों का अभ्यास भी किया और उन्हें आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को आग से सुरक्षित रखना और उन्हें आग से निपटने के लिए तैयार करना और जागरूक करना था।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार शुक्ल, प्रबंधक वंदना शुक्ला, राहुल, पाटन दिन, मोहन, कामिनी, अर्चना, खुश्बू, कनक भूषण, सृजन सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।












