Basti : मोबाइल कोर्ट में पंद्रह मुकदमों का निस्तारण

Parshurampur, Basti : न्याय चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघवापुर के राजस्व गांव कोप स्थित पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम न्यायालय हर्रैया द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें फौजदारी और सिविल कोर्ट के पंद्रह मुकदमों का निस्तारण किया गया, जो कई वर्षों से लंबित थे।

सरकार बनाम राम उजागिर निवासी जमुनहा कला के 2004 से लंबित मुकदमे की सर्वप्रथम सुनवाई की गई और उसका निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश अखिल कुमार ने बताया कि फौजदारी और सिविल कोर्ट के छोटे-छोटे मुकदमों के निस्तारण के लिए अब गरीबों को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ग्राम न्यायालय के अधीन आने वाले सभी मुकदमों का निस्तारण उनके गांव में ही किया जाएगा, जिससे गरीब जनता को बहुत दौड़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पांडेय, प्रधान गुड़िया देवी, राम सुभावन वर्मा, व्रजेश कुमार मिश्रा, पथरैची गौतम, सुभाष प्रजापति, मदन कुमार, काशीराम सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें