
Basti : कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी नीरज यादव पुत्र गंगा प्रसाद ने डीआईजी को पत्र देकर दबंगों द्वारा उनके पिता के साथ मारपीट किए जाने के मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। नीरज ने इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक को भी पत्र दिया था, किंतु पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो न्याय दिलाया और न ही मुकदमा दर्ज किया है।
डीआईजी को दिए पत्र में नीरज यादव ने बताया कि वह शिवपूजन यादव का दत्तक पुत्र है। 6 दिसंबर, शनिवार को दिन में लगभग 1 बजे उनके पिता किसी आवश्यक कार्य से कलवारी गए थे और मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गोलवा पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर पहले गांव के ही दिनेश यादव व उमेश यादव (पुत्रगण स्वर्गीय दलसिंगार यादव) तथा राम शंकर यादव पुत्र छोटे लाल यादव ने रोड पर कुल्हाड़ी व डंडे से उनके पिता की मोटरसाइकिल रोककर जान से मारने की नीयत से मारपीट की।
घटना की सूचना मिलने पर नीरज मौके पर पहुँचा और घायल पिता को सीएचसी कलवारी ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद भी उनके पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि इस घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता गांव के ही बजरंग प्रसाद व अंबिका प्रसाद यादव (पुत्रगण स्वर्गीय राजेश) हैं। इस संबंध में उसी दिन थाना कलवारी में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे नीरज व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
नीरज यादव ने दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार












