
Basti : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही टल गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई इस घटना में तीन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई, जब वे ट्रेन में चढ़ने के दौरान अचानक गिरने ही वाले थे। जीआरपी की तत्परता और सूझबूझ से इन यात्रियों की जान बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मामला बस्ती रेलवे स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस के रुकने के दौरान का है। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आई, यात्रियों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने लगी। इसी दौरान, ओमप्रकाश त्रिपाठी नामक यात्री अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। पहले उसकी बेटियां ट्रेन में चढ़ गईं, लेकिन भारी सामान के कारण ओमप्रकाश खुद भी संतुलन नहीं बना सके और प्लेटफार्म पर गिर गए। इस समय ट्रेन भी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी।
गिरते ही पिता को देख दोनों बेटियों ने उसे बचाने के लिए तुरंत ही हड़बड़ी में ट्रेन से कूद पड़ीं। तभी, जीआरपी प्रभारी पंकज यादव अपने सिपाहियों के साथ तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने तेजी दिखाते हुए तीनों को दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से पहले ही खींचकर अपनी ओर खींच लिया।
इस तत्परता के कारण तीनों की जान बच गई। घटना के बाद, जीआरपी ने तत्काल ही ट्रेन को रोकवाया और यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इस साहसिक कार्रवाई ने बड़ा हादसा होने से पहले ही रोक दिया, और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार











