
Basti : बहादुरपुर विकास खंड क्षेत्र के पोखरनी ग्राम पंचायत निवासी सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार से जिलाधिकारी कार्यालय के निकट ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार मामलों की जांच कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को दिए पत्र में सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के पति प्रेमनाथ विकास कार्यों के क्रियान्वयन में लगातार मनमानी कर रहे हैं और शिकायत करने पर धमकियां देते हैं। इस संबंध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को शपथ पत्र के साथ अनेक आवेदन दिए और जांच की मांग की, किन्तु प्रभावशाली ग्राम प्रधान पति के चलते जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
उन्होंने मनरेगा योजना में जेसीबी के उपयोग, फर्जी हाजिरी, संविदाकर्मी के नाम से मस्टररोल, तालाब की मिट्टी बेचने और अधूरे तालाब की खुदाई के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग अधिकारियों से की है। सुरेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता उनका शांतिपूर्ण अनशन जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने