Basti : गन्ना विभाग व तहसील प्रशासन के रवैए से किसान खफा

Harraiya, Basti : भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं का धरना हर्रैया तहसील पर तेरहवें दिन भी जारी रहा। बावजूद इसके किसानों की मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जिससे गन्ना विभाग और तहसील प्रशासन के प्रति किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश दूबे ने बताया कि गन्ना विभाग, चीनी मिल और विक्रमजोत गन्ना समिति सचिव के रवैए से किसानों में गहरी नाराजगी है। अधिकारियों ने किसानों को 30 सितंबर तक समय देकर उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई अधिकारी किसानों से मिलने नहीं आए।

मंगलवार को हर्रैया एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार अभय राज और जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार से फोन संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे तानाशाही रवैए के चलते किसान अब शांत नहीं बैठेंगे।

भाकियू मंडल अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष जयराम वर्मा और जिलाध्यक्ष गोरीशंकर शुक्रवार को धरने को और मजबूती देने के लिए मौजूद रहेंगे। तहसील अध्यक्ष रामपाल ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 13 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए उनसे मिलने तक नहीं आए। उन्होंने साफ कहा कि किसान केवल भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र लगवाए जाने तक शांत नहीं होंगे।

मुडेरवा चीनी मिल के लिए पहले भी तीन किसान शहीद हो चुके हैं। इस अवसर पर भाकियू नेता रामचंद्र सिंह, सीताराम चौधरी, अवधेश दूबे, प्रेमस्वरूप दूबे, महेन्द्र नाथ दूबे, आज्ञाराम चौधरी, दीपक चौधरी, रामकुमार दूबे सहित कई भाकियू कार्यकर्ता और किसान धरने में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें