बस्ती : जनपद के किसानों को  मिला सम्मान

बस्ती।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर वाराणसी में तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले के अंतिम दिन  नवाचारी किसानो को  सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले किसानों में बस्ती सदर ब्लाक के नेशनल अवार्डी किसान राममूर्ति मिश्र, पंकज मिश्र, और सुरेश पाण्डेय तथा दुबौलिया के अहमद अली को खेती में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सिद्धार्थ एफपीसी द्वारा प्रदान किया गया।पुरस्कार पाने वालों में दो नेशनल अवार्डी किसान

वाराणसी मेले में जिन किसानों को सम्मानित किया गया है उसमें से राममूर्ति मिश्र और अहमद अली को नेशनल लेवल पर आईएआरआई भारत सरकार द्वारा इनोवेटिव फार्मर अवार्ड प्रदान किया जा चुका है. राम मूर्ति मिश्र को जहाँ जैविक खेती, सुगन्धित धान की खेती, मोटे अनाज की खेती सहित परिशुद्ध खेती, गेहूँ, फल, सब्जी, फूल, विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों के मॉडल एवं कृषि परामर्श में विशिष्ट योगदान के लिए जाना जाता है वहीँ अहमद अली सब्जी, बागवानी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन सहित एकीकृत खेती में विशेष पहचान है। राम मूर्ति मिश्र नें स्मार्ट कृषि,  एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ के जरिये आय बढ़ाने में कामयाबी पाई है।

इसके अलावा जिन अन्य दो किसानों को सम्मान प्रदान किया गया है उसमें मोटे खेती में आधुनिक तरीके से अपनाने के लिए  पंकज मिश्र को और तकनीकों का लाभ उठाकर खेती में सफलता पाने वाले किसान सुरेश पाण्डेय का नाम शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर