
परशुरामपुर, बस्ती : विकास क्षेत्र की हरिगांव साधन सहकारी समिति में सोमवार को दर्जनों गांव के किसानों ने खाद न मिलने के कारण हंगामा किया और आत्मदाह की चेतावनी दी।
प्रधान चिंताराम वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों किसान पांच दिन से समिति पर खाद लेने के लिए सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं। सचिव द्वारा हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर खाद वितरण करने से इनकार किया जाता रहा।
किसानों ने इस मामले में उपजिलाधिकारी हर्रैया से शिकायत की, तो उपजिलाधिकारी ने सोमवार को सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की देखरेख में खाद वितरण कराने का आश्वासन दिया। किसानों की सूची, आधार कार्ड सहित, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को उपलब्ध कराई गई।
लेकिन जब सोमवार को किसान खाद लेने समिति पर पहुंचे, तो सचिव ने पुलिस बल न होने का बहाना बनाकर खाद वितरण से इनकार कर दिया। इसके बाद नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश











