बस्ती : यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, सुबह 5 बजे से ही लग जाती है लम्बी लाइन

रुधौली, बस्ती। ग्रामीण सहकारी समिति रुधौली पर यूरिया खाद पाने के लिए सबेरे पांच बजे से ही किसानों की लम्बी लाइने लगी है। भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस बल के आने के बाद महिला और पुरुषों की अलग अलग लाइने लगवाई गयी। जिसके बाद सचिव को थोड़ी राहत मिली।
यहाँ बतादें कि साधन सहकारी समित रुधौली एक मात्र ऐसा सहकारी समिति है जहाँ से लगातार 15 दिनों से दो तीन दिन के अंतराल पर खाद का वितरण किया जा रहा है लेकिन किसानो की जरूरतें पूरी होने का नाम नही ले रहा।

सवाल उठता है कि आखिर खाद जा कहाँ रही है किसानों की लाइने कम हो नही रही। रुधौली क्षेत्र की तमाम समितियां या तो बन्द हो गयी है अथवा उनकी हालात ख़राब हो चुकी है जिसे देखने वाला कोई नही है। किसी समिति पर सचिव ही नही है तो खाद कैसे मिले। जिसकी वजह से रुधौली सहकारी समिति पर भार बढ़ गया है। साधन सहकारी समिति गनवरिया कला, जोधीजोत, सगरा, पर एक बोरी खाद नही बाटी गयी ऐसा किसानों का कहना है। कुछ महिलाओं ने बताया कि वे कई कई घंटे लाइन में खड़ी रही और जब नम्बर आया तो यह कह कर वापस कर दिया गया कि उनका ताल्लुक इस समित से नही है वे अपनी समिति पर जाकर खाद ले। और फिर माथा पीटते हुए जाने की मजबूरी है।

इस मामले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ औपचारीकता निभाने के अलावा कुछ नही कर पा रहे। कहा तो ये जाता है कि जनपद में खाद वितरण मांग के सापेक्ष कहीं ज्यादा वितरण किया गया है।
अब सवाल उठता है कि जब ज्यादे खाद आयी तो गायब कहाँ हो गयी। किसान एक एक बोरी यूरिया के लिए सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहते है और अन्त में निराश होकर खाली हाथ वापस चले जाते है। किसानों को पीड़ा कौन सुने कैसे खाद मिलेगी इसका कोई समुचित उपाय नही दिख रहा। इस सम्बन्ध में ए आर कोआपरेटिव से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नही हो सका।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘Voter Adhikar Yatra’ में हादसा, नेताओं की गाड़ी ने मारी टक्कर, पुलिस अधिकारी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें