
Kudraha, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरहा इलाके में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला माझा तिलकारपुर गांव का है, जहां खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी का विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिपरपाती एहतमाली गांव निवासी किसान घनश्याम यादव (पुत्र चंद्र प्रसाद यादव) गुरुवार की शाम करीब सात बजे अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर खेत के पास खड़ा कर रखा था। इसी दौरान चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और ट्रैक्टर की बैटरी खोलने लगे। जब किसान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें दौड़ा लिया।
किसान किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा और घर पहुंचकर फोन के जरिए परिजनों व ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्हें आता देख बदमाश घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित किसान के अनुसार, हमलावरों में से दो की पहचान हो गई है, जबकि दो अन्य अज्ञात बताए जा रहे हैं।
पीड़ित घनश्याम यादव ने चौकी इंचार्ज कुदरहा को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया था। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जे में ले ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











