
Rudhauli, Basti : नगर पंचायत रुधौली में अदानी विलमर कम्पनी के फार्च्यून सोया ब्रांड की पकड़ी गयी नकली मिलावटी तेल के 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। यह मुकदमा अदानी विलमर कम्पनी के एएसएम कृष्ण मोहन मिश्र की तहरीर पर लिखा गया है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वृजेश कुमार वर्मा ने नकली सोया तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने कॉपी राइट अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में जिन पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उसमें इरशाद पुत्र निसार अहमद, पंकज पासवान पुत्र राम शंकर व धर्मवीर गुप्ता उर्फ भोले पुत्र जगलाल गुप्ता गोरखपुर जनपद के निवासी है। जबकि शिव प्रसाद पुत्र रामप्यारे नगर पंचायत रुधौली कस्बे का निवासी है और जसपाल पुत्र अज्ञात सिद्धार्थ नगर जनपद के थाना शिव नगर डिड़ई का निवासी है। पुलिस पकडे गये सामान के साथ पिकअप को सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई कर रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को रुधौली कस्बे में अदानी विलमर कम्पनी का प्रसिद्ध ब्रांड फार्च्यून सोया के नाम से बेचीं जा रही नकली तेल को रुधौली क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर अमित वर्नवाल ने पकड़ा था। जिनको बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। काफ़ी जाँच पड़ताल के उपरान्त सभी पाँच आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की गयी है।












