
Cantonment, Basti : मिलकपुर स्थित भगवान शिव मंदिर परिसर में पूर्व सैनिक परिषद की बैठक जिला अध्यक्ष कर्नल के.सी. मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान मौजूद पूर्व सैनिकों ने बैठक में अपनी समस्याएँ रखीं। कर्नल मिश्रा ने सैनिकों को उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान संभव है। मौजूद पूर्व सैनिकों ने संगठन को और मजबूती प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर ईसीसीएच बस्ती के अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह ने आए हुए सैनिकों को सेना द्वारा दी जा रही मेडिकल सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसी तरह भारतीय वायुसेना के मास्टर वारंट ऑफिसर ने अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा बैठक में एजीएम, जो 12 अक्टूबर को होना है, उस पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से कर्नल डी.के. सिंह, कर्नल ए.के. पांडे, मास्टर वारंट ऑफिसर आर.सी. त्रिपाठी, मास्टर वारंट ऑफिसर जे.पी. उपाध्याय, सूबेदार ओमकार मिश्रा, सूबेदार एन.बी. सिंह, ऑन. कैप्टन आर.सी. मिश्रा, ऑन. लेफ्टिनेंट शुक्ला, हवलदार अमित कुमार, हवलदार पांडे, हवलदार ए.पी. उपाध्याय, कप्तान दिनेश सिंह, एसजीटी एस.पी. शुक्ला सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल