Basti : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एसओ के हाथ में लगी गोली

Basti : नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ापट्टी के पास पुलिस और 25-25 हजार के इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ नाबालिक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले बदमाशों के साथ हुई।

मुठभेड़ के दौरान एसओ नगर विश्व मोहन राय के हाथ में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। मुठभेड़ में बदमाश पंकज और सुनील को भी गोली लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एसएचओ लालगंज संजय कुमार, एसओ कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी और एसओ नगर विश्वमोहन राय की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में इन बदमाशों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से नाबालिक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें