
Rudhauli, Basti : गुरुवार को अधिशाषी अभियन्ता अरुण सिंह ने रुधौली विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और विद्युत बकायेदारों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्युत बकायेदारों से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर तक सभी बकायेदारों को 100 प्रतिशत अधिभार में छूट दी जा रही है। इसके साथ ही दोहरा लाभ देते हुए सभी को मूलधन राशि में भी 25 प्रतिशत का लाभ दिया जा रहा है।
इसका लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक उपभोक्ता 2000 रुपये देकर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। दिसम्बर के बाद जनवरी से छूट कम कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के मामलों से संबंधित बकायेदारों को 50 प्रतिशत का लाभ दिया जा रहा है, वे भी दिसम्बर तक पूरा लाभ ले सकते हैं। जनवरी से बिजली चोरी के मामलों में भी छूट कम हो जाएगी। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को इस छूट का लाभ समय रहते उठाना चाहिए।
एक्सईएन अरुण सिंह ने बताया कि अब तक रुधौली विद्युत केंद्र के 2,500 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं, अब तक 2.63 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि इस माह में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक इसका लाभ पहुंचाया जाए।












