Basti : बस्ती में बिजली संकट- कुदरहा के ग्रामीण त्रस्त, रात-दिन हो रही कटौती

Basti : बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उमस भरी गर्मी के इस मौसम में, जब बिजली की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, तब भी लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर कुदरहा के अंतर्गत आने वाले तीन फीडर- कुदरहा, लालगंज और गायघाट- पर रोस्टिंग और ओवरलोड का बहाना बनाकर भारी कटौती की जा रही है। हालात ये हैं कि दिन-रात मिलाकर सिर्फ 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, और उसमें भी बार-बार कट-कट कर आ रही है।

ग्रामीणों की मुश्किलें

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी से वे पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। परसांव निवासी हरिश्चंद्र चौधरी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है। कुल 8-10 घंटे की आपूर्ति में भी बिजली बार-बार कटती रहती है, जिससे कोई भी काम ठीक से नहीं हो पाता।
वहीं, भिटौरा निवासी अमित पाल के अनुसार, विभाग कभी रोस्टिंग, कभी ओवरलोड तो कभी ब्रेकडाउन का बहाना बनाकर बिजली काट देता है। 24 घंटे में मुश्किल से 7-8 घंटे ही बिजली मिलती है, और वह भी लगातार कटती रहती है। पिपरपाती के जय प्रकाश यादव ने बताया कि रात में बिजली न होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। एक ओर जहां लोग चोरी की आशंका को लेकर रातभर जागते हैं, वहीं अंधेरे के कारण चोरी होने की संभावना और बढ़ जाती है। पिपरपाती निवासी धर्मेंद्र कुमार, जिनकी चौराहे पर सीएससी की दुकान है, ने बताया कि अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण उनकी दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लगातार बिजली गुल होने से वह ग्राहकों को सेवा नहीं दे पा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस संबंध में एसडीओ एसएन सिंह ने बताया कि ओवरलोड के कारण यह समस्या आ रही है। एक ही लाइन पर महसों, बनकटी और कुदरहा की आपूर्ति होने के कारण ओवरलोड हो रहा है। उन्होंने बताया कि कलवारी पावर हाउस से एक नई लाइन का काम चल रहा है और जैसे ही यह पूरा होगा, ओवरलोड की समस्या से निजात मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें