Basti : ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रुधौली, Basti : इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश, रबी उल अव्वल की बारहवीं तारीख, अदब व एहतराम के साथ मनाई गई। ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को लोगों ने बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया। इस्लाम धर्म के अनुयायी इस त्योहार की शुरुआत सुबह परचम कुशाई के बाद करते हैं। आज जुमे (शुक्रवार) के दिन सभी लोगों ने जुमा की नमाज़ अदा करने के बाद जुलूस निकाला।

मिलाद की महफ़िलों में लोगों ने पैगंबर-ए-इस्लाम की रिसालत, खत्म-ए-नबुव्वत, अजमत, बड़ाई और फज़ीलत बयां करते हुए शरीयत के मुताबिक सच्चाई व ईमानदारी की जिंदगी गुजारने की अपील की। इस पाक मौके पर आपसी भाईचारा और अमन-शांति की दुआओं के साथ ईद मिलादुन्नबी को अदब व एहतराम से मनाकर खुशियां साझा की गईं।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गाँवों से आए जुलूस रुधौली कस्बे के एक स्थान पर इकट्ठा हुए। उसके उपरांत सभी वाहनों पर सवार बच्चे, बच्चियां और नौजवान अपने नबी को याद करते हुए उनकी शान में नारे लगाकर खुशी का इज़हार कर रहे थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रही। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने थाना क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह भी पूरे समय अपने सर्किल में ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अलर्ट मोड पर रहीं। वहीं दूसरी ओर एसडीएम रुधौली मनोज प्रकाश ने भी स्थिति पर नजर रखी। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पूरे क्षेत्र में लगाया और स्वयं भी लगातार जायजा लेते रहे।

रुधौली क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें