
- डीएम को दिए गए शिकायती पत्र का असर
Rudhauli, Basti : तहसील क्षेत्र रुधौली के डुमरी गाँव में सरकारी रास्ते पर अवैध तरीके से लगाए गये मोबाइल टावर को हटाने की कवायद तेज हो गयी है। जनपद में आयी तेज तर्रार जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को डुमरी गांव निवासी प्रेम नारायन द्वारा दिए गये शिकायती पत्र के बाद ऐसा माना जा रहा है। इस टावर के मामले में रुधौली थाने में डुमरी गाँव के तत्कालीन हल्का लेखपाल के द्वारा एफआईआर भी कराया गया था। जो न्यायालय ने विचाराधीन है।
बताया जाता है कि थाने के विवेचक द्वारा चार्ज शीट भी दायर की जा चुकी है। इस मामले में तहसील प्रशासन द्वारा पैमाइश कर यह रिपोर्ट भी दी जा चुकी है जिसमे यह कहा गया है कि जिस भूमि पर टावर लगाया गया है वह सरकारी अभिलेख में रास्ता दर्ज है। नायब तहसीलदार नीरज सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर जाकर स्थलीय और अभिलेखीय जांच कर लिया है, अब पूरी होने की बात कही जा रही है। अब देखना होगा कि टावर कब तक हटाया जायेगा।
यहाँ बतादें कि डुमरी गांव के शिव सिंह पुत्र चन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी आबादी की भूमि को एक मोबाइल नेटवर्क संस्था से टावर लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था। लेकिन टावर को अपनी भूमि में ना लगवाकर दूसरी जगह जो सरकारी अभिलेख में रास्ता दर्ज है उस पर लगवा दिया। जिस पर डुमरी गांव के लोगो को आपत्ति थी।












