
रुधौली, बस्ती : विद्युत उपकेंद्र रुधौली से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए सोमवार को दैनिक भास्कर ने इस समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। समाचार प्रकाशित होने के उपरांत अधिशासी अभियंता ने रुधौली उपकेंद्र पर जमा काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया और मंगलवार से चार काउंटर शुरू कर दिए गए। चार काउंटर शुरू होने के बाद बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
गौरतलब है कि सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के बकायेदारों के लिए दिसंबर महीने से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है, जिसमें 100% ब्याज छूट और मूल धन में भी 25% की छूट देने की बात कही गई थी। इसी बिजली छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपकेंद्र पर आ रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड में बकाया धनराशि जमा करने के लिए लाइनों में खड़े रहने की मजबूरी थी। एकल खिड़की होने के कारण महिलाओं और पुरुषों को धन जमा करने में परेशानी होती थी। खबर प्रकाशित होने के उपरांत अधिशासी अभियंता अरुण सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और दो अतिरिक्त काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया।










