
Saltoa, Basti : विद्युत उपकेंद्र सल्टौआ के नोनहा गांव के दोपहर में हुई बारिश तथा हवा के कारण अचानक एक नीम का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे बिजली का 11हजार का खंभा टूटकर गिर गया,संयोग अच्छा रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दिया।
सूचना मिलते ही बिजली ने आपूर्ति बंद कर दिया। अवर अभियंता सूर्यनाथ ने बताया कि इसी प्रकार क्षेत्र के पिपरहिया गांव के समीप सोमवार को देर शाम को एक विशाल गिरने से 33हजार तार टूट गया था जिससे तत्काल टीम भेजकर पेड़ को मशीन से कटवाया गया , नोनहा में भी सूचना मिलते ही टीम भेजकर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।